लखनऊ:दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने शुक्रवार को थाईलैंड की सुपानिडा केटथिंग के खिलाफ कड़े मुकाबले में एक गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ने महिला एकल के एक घंटे पांच मिनट तक चले क्वॉर्टरफाइनल में थाईलैंड की छठी वरीय प्रतिद्वंद्वी को 11-21 21-12 21-17 से पराजित किया.
सिंधू का सामना अब सेमीफाइनल में रूस की एवजेनिया कोसेतस्काया से होगा. पुरूष एकल में हालांकि एचएस प्रणय क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पांचवें वरीय भारतीय प्रणय को फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी से 59 मिनट तक चले क्वॉर्टर फाइनल मैच में 19-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें:Australian Open: नाओमी ओसाका तीसरे राउंड में ही हारकर बाहर, बार्टी की आसान जीत