नई दिल्ली:सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. सिंधु की विरोधी रूस की एवगेनिया के रिटायर हर्ट होने से सिंधु को आसामी से अगले राउंड में जगह मिली. वहीं दूसरी ओर मालविका बंसोड भी अगले राउंड में पहुंच गई हैं. अब यह दोनों स्टार फाइनल में आमने-सामने होंगी. मालविका ने इंडिया ओपन में सायना नेहवाल को मात दी थी.
बता दें, इससे पहले शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के एक घंटे पांच मिनट तक चले क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की छठी वरीय प्रतिद्वंद्वी को 11-21 21-12 21-17 से पराजित किया था. दूसरी ओर मालविका ने वहां भी हमवतन आकर्षि कश्यप को 21-11 21-11 से मात दी थी और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें:महिला एशिया कप हॉकी: भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 9-0 से हराया
सिंधु पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. फॉर्म, वर्ल्ड रैंकिंग और कोसेतस्काया के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए सिंधु मैच जीतने की दावेदार मानी जा रही थीं. बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में सिंधु अभी सातवें स्थान पर हैं. शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने कोसेतस्काया को दो बार हराया था. उन्होंने अपने दबदबे को बरकरार रखा है.