दोहा : फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के पांचवें दिन तीन आज पहला मुकाबला स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच खेला जा रहा. स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हरा दिया है. कैमरून के खिलाफ मैच का एकमात्रा गोल ब्रील एम्बोलो ने मुकाबले के 48वें मिनट में किया. 25 साल के ब्रील एम्बोलो कैमरून में जन्में हैं, लेकिन वह स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं.
स्विटजरलैंड के ब्रील एम्बोलो ने किया पहला गोल
स्विटजरलैंड के लिए पहला गोल ब्रील एम्बोलो ने किया. उन्होंने 48वें मिनट में गोल किया. इस तरह स्विटजरलैंड ने कैमरून के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. एम्बोलो कैमरून में जन्मे हैं, लेकिन वह स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं.
हाफ टाइम तक दोनों टीमों का स्कोर 0-0
अब तक कैमरून ने ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया और गोल करने के पांच प्रयास किए हैं. इनमें से दो शॉट टारगेट पर थे, लेकिन गोलकीपर के अच्छे खेल के चलते गोल नहीं हुआ है. वहीं, स्विट्जरलैंड की टीम लय में नहीं दिख रही है. यह टीम अब तक गोल करने के तीन मौके बना पाई है.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
स्विट्जरलैंड : यान सोमेर, सिल्वन विडमेर, निको एल्वेदिक, मैनुअल अकांजी, रिकार्डो रोड्रिगेज, रेमो फ्रीयूलर, ग्रेनाइट जहाका (कप्तान), मोहम्मद सोव, रुबेन वर्गास, जेरदान शकीरी, ब्रील एम्बोलो.
कैमरून :
आंद्रे ओनाना, निकोलस एनकोउलू, कोलिन्स एफएआई, जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, नूहौ टोलो, आंद्रे-फ्रैंक जाम्बो एंगुइसा, सैमुअल गौएट, मार्टिन हांग्ला, कार्ल टोको एकांबी, चोपो-मोटिंग एरिक मैक्सिम (कप्तान), ब्रायन म्ब्यूमो.