दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Swiss Open: एचएस प्रणय खिताब जीतने से चूके, इंडोनेशिया के जोनाथन से मिली हार

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय स्विस ओपन सुपर 300 का खिताब अपने नाम करने से चूक गए. पुरुष एकल के फाइनल में प्रणय को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से 12-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Swiss Open HS Prannoy
एच एस प्रणय स्विस ओपन

By

Published : Mar 27, 2022, 8:50 PM IST

बासेल :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय को स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को हार का सामना करना पड़ा. पुरुष एकल के फाइनल में प्रणय इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी की चुनौती से पार नहीं हो सके. प्रणय चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से 48 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21, 18-21 से हार गए. विश्व रैंकिंग के पूर्व आठवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय पांच साल में पहला फाइनल मुकाबला खेल रहे थे.

तिरुवनंतपुरम के 29 साल के इस खिलाड़ी को 2018 में 'गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स' रोग और कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित होने के बाद कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था. टूर्नामेंट के दौरान शानदार लय में रहने वाले प्रणय रविवार को जोनाथन की सटीकता और दमखम का सामना नहीं कर सके. प्रणय ने मैच की शुरुआत में 5-5 और 8-8 की बराबरी के साथ जोनाथन को टक्कर दी, लेकिन इसके बाद जोनाथन ने पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया. प्रणय जहां असहज गलतियां कर रहे थे, वहीं जोनाथन ने लगातार दबाव बनाए रखा.

यह भी पढ़ें-Swiss Open: पीवी सिंधु पहली बार बनीं स्विस ओपन चैंपियन, थाईलैंड की बुसानन को हराया

दूसरे गेम में प्रणय ने वापसी की कोशिश की लेकिन स्कोर को 7-7 से बराबर किया. जोनाथन ने हालांकि ब्रेक के समय 11-7 की बढ़त हासिल कर ली. ब्रेक के बाद प्रणय ने एक बार फिर वापसी की और स्कोर को 13-13 से बराबर किया, लेकिन जोनाथन ने भारतीय खिलाड़ी की लय को तोड़ते हुए 19-14 की बढ़त हासिल की और फिर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details