बेसल (स्विट्जरलैंड):स्विस ओपन में सातवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफर्सन को 21-16, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया. श्रीकांत ने 32 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया. श्रीकांत दूसरे दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से भिड़ेंगे.
श्रीकांत के अलावा भारत के परुपल्ली कश्यप ने भी पहले दौर में जीत हासिल की. कश्यप ने फ्रांस के एनोगत रॉय को 21-17, 21-9 से हराते हुए अगले राउंड में जगह बनाई. कश्यप की दो सीजन बाद ये पहली जीत है. साल 2020 में खेले गए चार टूर्नामेंट और साल 2021 में खेले गए नौ टूर्नामेंट में कश्यप कोई जीत हासिल नहीं कर पाए थे. अब अगले दौर में कश्यप का सामना विश्व नंबर-1 और हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन का खिताब जीतने वाले डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन से होगा. एसएस प्रणॉय ने भारत के ही बीसाई प्रणीत को पहले दौर में 25-23, 21-16 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं समीर वर्मा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें:विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास
दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने डेनमार्क की लिने जाएर्सफेडल्ट को 21-14, 21-12 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई. अगले दौर में सिंधू तुर्की की नेस्लिहान यिगित से भिड़ेंगी. वहीं साइना ने पहले दौर में अपनी प्रतिद्वंदी फ्रांस की याएला होयू को बेहद आसानी से 21-8, 21-13 से हराया. साइना ने साल 2011 और 2012 में स्विस ओपन का सिंगल्स खिताब जीता था और वो इस खिताब को जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. साइना अगले दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से भिड़ेंगी. भारत की अश्मिता चालिहा ने भी अगले दौर में स्थान पक्का कर लिया है. अश्मिता ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को तीन सेट तक चले मैच में 19-21, 21-10, 21-11 से मात दी. लेकिन आकर्षि कश्यप और मालविका बंसोड़, दोनों ही महिला सिंगल्स में अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.