दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका में शिविर लगाने की योजना बना रहा है भारतीय तैराकी महासंघ - swimming news

एसएफआई महासचिव मोनल चोकसी ने कहा, "टीम मार्च में किसी समय जायेगी और अंतिम टूर्नामेंट 29 मई के करीब है इसलिये तैराक वहीं ट्रेनिंग करेंगे और प्रतियोगिता में भाग लेंगे."

Swimming Federation of India
Swimming Federation of India

By

Published : Jan 22, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) अपने तैराकों के लिए मार्च में दक्षिण अफ्रीका में शिविर लगाने की योजना बना रहा है लेकिन यह देश में कोविड-19 हालात पर निर्भर करेगा.

दस सीनियर और इतने ही जूनियर तैराकों का ग्रुप (20 तैराक) प्रिटोरिया या स्टेलेनबॉश के हाई परफोरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे और वे डरबन में होने वाली फिना क्वॉलीफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

भारतीय तैराकी महासंघ

एसएफआई महासचिव मोनल चोकसी ने कहा, "टीम मार्च में किसी समय जायेगी और अंतिम टूर्नामेंट 29 मई के करीब है इसलिये तैराक वहीं ट्रेनिंग करेंगे और प्रतियोगिता में भाग लेंगे."

हालांकि कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका में इस समय यात्रा संबंधित पाबंदियां लगी हुई हैं लेकिन एसएफआई को उम्मीद है कि मार्च तक हालात में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री का रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में बड़ा योगदान, इंजमाम ने दिया ये बयान

चोकसी ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में नये म्यूटेंट स्ट्रेंट की मौजूदगी से अचानक हालात खराब हो गये हैं. वहां अब लॉकडाउन लग गया है लेकिन अभी तो जनवरी ही है और शिविर मार्च में हैं. इस प्रस्ताव को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा मंजूरी मिल चुकी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details