नई दिल्ली:भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) अपने तैराकों के लिए मार्च में दक्षिण अफ्रीका में शिविर लगाने की योजना बना रहा है लेकिन यह देश में कोविड-19 हालात पर निर्भर करेगा.
दस सीनियर और इतने ही जूनियर तैराकों का ग्रुप (20 तैराक) प्रिटोरिया या स्टेलेनबॉश के हाई परफोरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे और वे डरबन में होने वाली फिना क्वॉलीफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
एसएफआई महासचिव मोनल चोकसी ने कहा, "टीम मार्च में किसी समय जायेगी और अंतिम टूर्नामेंट 29 मई के करीब है इसलिये तैराक वहीं ट्रेनिंग करेंगे और प्रतियोगिता में भाग लेंगे."