दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप : स्वीटी बोरा आसान जीत के साथ दूसरे दौर में - स्वीटी बोरा

2014 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली स्वीटी बोरा ने मुंखबत म्यागमार्जल को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी शिकस्त दी. साथ ही 75 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

boxing

By

Published : Oct 5, 2019, 8:18 PM IST

उलान उदे (रूस) :भारत की स्वीटी बोरा शनिवार को यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 75 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. पूर्व एशियाई चैंपियन स्वीटी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में मंगोलिया की मुंखबत म्यागमार्जल को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी शिकस्त दी.

2014 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली स्वीटी ने मुकाबले में धमाकेदार शुरूआत की और वे शुरू से ही मंगोलियाई खिलाड़ी पर हावी होने लगी.

भारतीय मुक्केबाज ने इसके बाद विपक्षी खिलाड़ी को वापसी करने का जरा भी मौका नहीं दिया और आसान जीत हासिल कर ली.

प्री-क्वार्टर फाइनल में स्वीटी का सामना दूसरी सीड़ और गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता वेल्स की लॉरेन प्राइस से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details