दोहा: स्वप्ना ने प्रतियोगिताओं के सात स्पर्धाओं में कुल 5993 अंक बटोरे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उज्बेकिस्तान की एक्टेरिना वोर्नीया ने 6198 अंकों के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.
एशियाई एथलेटिक्स: स्वप्ना ने जीता सिल्वर, दुती चंद सेमीफाइनल में - फर्राटा धाविका दुती चंद
एशियाई खेलों में हेप्टाथलन का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की स्वप्ना बर्मन ने 23वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया. वहीं भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंची.
यह भी पढ़ें- एशियाई चैंपियनशिप: थापा का मेडल पक्का, लगातार चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय
अपने इस प्रदर्शन पर
स्वप्ना ने कहा कि, "मैं भाला फेंक में अपने परिणाम से खुश नहीं हूं, क्योंकि मेरी तैयारी अच्छी नहीं थी. वैसे भी आपको पता है मुझे चोटों की रानी कहा जाता है. मेरे टखने में चोट थी. लेकिन मैं वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती थी." वहीं चीन की क्विंगलींग वांग ने 5289 अंकों के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. स्वप्ना की हमवतन पूर्निमा हेम्बराम 5528 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही.
आपको बता दें कि फर्राटा धाविका दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ 23: 23 सेकेंड का समय निकाला.