सैन एंटोनियो :भारत के अनिर्बान लाहिड़ी यहां जारी वालेरो टेक्सास ओपन में शनिवार को लगातार दूसरी बार 3 अंडर 69 के स्कोर के साथ खिताबी दौड़ में शामिल हो गए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के बूते लाहिड़ी तीन स्थान की छलांग के साथ अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 अमेरिकी गोल्फर जॉर्डन स्पीथ और ब्रिटेन के मैट वॉलेस 12 अंडर स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.