दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GOLF : 3 अंडर स्कोर के साथ खिताबी दौड़ में शामिल हुए लाहिड़ी - Anirban Lahiri latest news

पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 अमेरिकी गोल्फर जॉर्डन स्पीथ और ब्रिटेन के मैट वॉलेस 12 अंडर स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

Anirban Lahiri
Anirban Lahiri

By

Published : Apr 4, 2021, 4:50 PM IST

सैन एंटोनियो :भारत के अनिर्बान लाहिड़ी यहां जारी वालेरो टेक्सास ओपन में शनिवार को लगातार दूसरी बार 3 अंडर 69 के स्कोर के साथ खिताबी दौड़ में शामिल हो गए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के बूते लाहिड़ी तीन स्थान की छलांग के साथ अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 अमेरिकी गोल्फर जॉर्डन स्पीथ और ब्रिटेन के मैट वॉलेस 12 अंडर स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

अमेरिका के चार्ली हॉफमैन, जिन्होंने पांच साल पहले यहां खिताबी जीत हासिल की थी, तीसरे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें- पहले ODI में धीमी ओवर गति के चलते दक्षिण अफ्रीका पर लगा जुर्माना

तीसरे दिन के मुकाबले के बाद 33 साल के लाहिड़ी ने कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मेरी समझ से बीते कुछ समय में यह मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details