दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील डावर ने अंडर 20 पुरुष 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा - Federation Cup Under 20 Junior Athletics

सुनील डावर ने जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अंडर 20 पुरूषों के 1500m-5000m डबल में भाग लेते हुए 14 मिनट 13.95 सेकंड का समय निकाला और एन गोजेन सिंह का 1996 में बनाया रिकॉर्ड तोड़ा दिया.

सुनील डावर
सुनील डावर

By

Published : Feb 9, 2021, 10:54 AM IST

गुवाहाटी: मध्यप्रदेश के सुनील डावर ने अंडर 20 पुरूषों का 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

डावर ने 1500m-5000m डबल में भाग लेते हुए 14 मिनट 13.95 सेकंड का समय निकाला. उन्होंने एन गोजेन सिंह का 1996 में सिडनी विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में बनाया 14 मिनट 14.48 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा है.

मिनी स्टेडियम के निर्माण में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल

उन्होंने पिछले महीने भोपाल में फेडरेशन कप अंडर 20 जूनियर एथलेटिक्स में भी खिताब जीता था. दिल्ली की हर्षिता सहरावत ने हैमर थ्रो में लड़कियों के वर्ग में बाजी मारी. उसने 63.33 मीटर का अपना ही अंडर 18 रिकॉर्ड बेहतर किया.

हरियाणा के रेसवॉकर अमित खत्री ने टूर्नामेंट का रिकॉर्ड बनाते हुए 42 मिनट 15.91 सेकंड में जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details