काठमांडू: भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू, सुनयना कुरुविला और तन्वी खन्ना ने शनिवार को 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) के एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचने के साथ अपने लिए पदक भी पक्के किए.
महिलाओं की प्रतियोगिता में सुनयना ने पाकिस्तान की फैजा जफर को 7-9, 11-6, 11-0, 11-6 से परास्त किया. दूसरे सेमीफाइनल में तन्वी ने एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी मदिना जफर को महज 30 मिनट में 12-10, 11-6, 11-7 से शिकस्त दी।.
SAG: स्क्वैश में भारत का दबदबा कायम, 3 खिलाड़ियों ने फाइनल में बनाई जगह - दक्षिण एशियाई खेल
नेपाल में जारी दक्षिण एशियाई खेलों में भारत के महिला और पुरुष स्क्वैश खिलाड़ियों ने एकल वर्ग के अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
squash
फाइनल मुकाबला दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगा जिससे इस स्पर्धा का स्वर्ण भारत के पास ही आएगा.
पुरुषों के सेमीफाइनल में संधू को दूसरी वरीयता प्राप्त फरहान महबूब ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इस मुकाबले को 9-11, 11-8, 6-11, 11-8, 11-7 से अपने नाम किया.
हालांकि अभय सिंह को हार का सामना करना पड़ा जिन्हें पाकिस्तान के शीर्ष वरीय तैयब असलम ने 11-6, 4-11, 14-12, 10-12, 7-11 से हराया.
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:07 PM IST