दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की नई तारीखों का हुआ एलान - IOC news

जापान की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 'अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) और स्थानीय आयोजन समिति ने सोमवार को बैठक कर इस बात पर सहमति जताते हुए नई तारीखों का एलान किया.'

olympic
olympic

By

Published : Mar 30, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:52 PM IST

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक जो इस साल होने थे, कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टाल दिए गए हैं. अब उनकी नई तारीखों का एलान हो गया है.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ओलंपिक खेल अब 23 जुलाई से आठ अगस्त, 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे जबकि पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे.

ओलंपिक लोगो

जापान की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) और स्थानीय आयोजन समिति ने सोमवार को बैठक कर इस बात पर सहमति जताते हुए नई तारीखों का ऐलान किया. भारतीय ओलंपिक समिति (IOA) में मौजूद सूत्र ने भी इस बात की पुष्टि की.

आयोजन समिति की टास्क फोर्स को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और समान टाइम फ्रेम में ही तारीखें निकालने के बारे में कहा था ताकि मौजूदा रणनीति को उस समय ज्यादा से ज्यादा लागू किया जा सके.

टोक्यो ओलंपिक

पूरे विश्व में इस समय कोरोनावायरस महामारी का कहर जारी है. अब तक पूरे विश्व में 34,800 से ज्यादा मौते हो चुकी है वहीं 7,35,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है. इस महामारी के कारण इस साल होने वाले खेलों के टूर्नामेंट्स या लीग को स्थगित या रद कर दिया गया.

कोरोनावायरस के कारण ही ओलंपिक खेलों को भी एक साल के लिए टाल दिया गया. ये खेल पहले इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details