नई दिल्ली:चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापिस लेने वाले ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ‘मेडिकल आधार पर फिट’ होने पर ही लुसाने डायमंड लीग में भाग लेंगे. लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) 26 अगस्त को आयोजित होगी. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला (Adille Sumariwalla) ने यह बात कही.
सुमरिवाला बोले, मेडिकल आधार पर फिट होने पर ही लुसाने डायमंड लीग में खेलेंगे नीरज चोपड़ा
चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाले टूर्नामेंट के प्रतियोगियों की सूची में है. लुसाने डायमंड लीग 26 अगस्त को आयोजित होगी.
Neeraj Chopra
चोपड़ा का नाम 26 अगस्त को होने वाले टूर्नामेंट के प्रतियोगियों की सूची में है. सुमरिवाला ने पीटीआई को बताया, वह मेडिकल आधार पर फिट होगा तो ही खेलेगा. चोपड़ा को अमेरिका के यूजीन में पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप के दौरान ग्रोइन में खिंचाव आ गया था. उन्होंने वहां रजत पदक जीता था.
यह भी पढ़ें:एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेले बिना वापस लौटेगी गोकुलम केरल की टीम
Last Updated : Aug 21, 2022, 1:00 PM IST