दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sultan Johor Cup 2022: शनिवार को मलेशिया से होगा भारत का मुकाबला - भारतीय हॉकी टीम

भारतीय हॉकी टीम शनिवार को सुल्तान जोहोर कप (Sultan Johor Cup 2022) में मलेशिया के साथ भिड़ेगी. एफआईएच जूनियर कप से पहले भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपनी तैयारियों को परखेगी.

Sultan Johor Cup 2022
सुल्तान जोहोर कप

By

Published : Oct 21, 2022, 7:57 PM IST

जोहोर बाहरू: मलेशिया में शनिवार से सुल्तान जोहोर कप (Sultan Johor Cup 2022) शुरू हो रहा है. भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) पांच साल से खिताब नहीं जीत सकी और टीम को इसका मलाल है. अंडर 21 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान मलेशिया के खिलाफ भारत जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. भारतीय टीम ने 2013 और 2014 में खिताब जीता था और चार बार (2012, 2015, 2018 और 2019) उपविजेता रही.

टूर्नामेंट 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के कारण खेला नहीं गया था. शीर्ष स्तर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाले इस टूर्नामेंट के जरिये टीमों को अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका मिलता है. उत्तम सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए यह हालांकि आसान नहीं होगा क्योंकि मलेशिया से उसे कड़ी चुनौती मिलेगी.

भारतीय टीम वैसे आत्मविश्वास से लबेरज है क्योंकि उसके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले साल जूनियर विश्व कप खेल चुके हैं जिसमें टीम चौथे स्थान पर रही थी. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान उत्तम सिंह (Uttam Singh) ने कहा, 'सुल्तान जोहोर कप बड़ा टूर्नामेंट है और हम इस चुनौती के लिये तैयार हैं. इससे हमें पता चलेगा कि आगामी एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिये हम कितने तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- India vs Pakistan : मेलबर्न की पिच पर ऐसा रहा है टीम इंडिया का सक्सेस रेट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

मलेशिया के खिलाफ पहले मैच के बाद भारत को 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है जबकि 25 अक्टूबर को जापान से, 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 28 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन से सामना होगा. राउंड रॉबिन चरण से शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. भारत ने 2011 और 2016 को छोड़कर इस टूर्नामेंट में हर बार पदक जीता है. (पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details