नई दिल्ली :भारत के शीर्ष धावक श्रीनू बुगाथा और सुधा सिंह रविवार को होने वाले नई दिल्ली मैराथन के छठे संस्करण में हिस्सा लेत हुए इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने को लेकर आश्वस्त हैं.
शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दोनों एलीट एथलीटों ने कहा कि वो कठिन प्रशिक्षण सत्र से गुजर रहे हैं और इसी कारण वो टोक्यो के लिए उड़ान भरने को लेकर काफी हद तक आश्वस्त हैं.
ये भी पढ़े : विकास, मनीष समेत छह भारतीय पुरूष मुक्केबाज फाइनल में
श्रीनू, जो आंध्र प्रदेश में एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पुणे में आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण लेते हैं ने कहा कि वो अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए आवश्यक ओलंपिक मानक समय -2 :11:30 घंटे की टाइमिंग को सच बनाने का प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा, महामारी के कारण मैं कुछ अवसरों से चूक गया था, लेकिन मैंने इस वर्ष अपना सर्वश्रेष्ठ 2:18:36 घंटा भी दर्ज किया है, जिससे मुझे योग्यता मानदंडों (क्वालीफाईं नार्म्स) को प्राप्त करने का विश्वास मिला है.
दूसरी ओर, 3,000 स्टीपलचेज में एशियाई खेलों की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सुधा सिंह ने ये भी कहा कि वो भारतीय टीम में शामिल होने के लिए ओपी जैयशा द्वारा दर्ज 2:30:00 के राष्ट्रीय मैराथन रिकॉर्ड को लक्ष्य बनाकर रविवार को दौड़ेंगी.