पाफोस (साइप्रस): भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शुक्रवार को यहां यूनीक अफ्रोडाइट हिल्स साइप्रस शोडाउन के दूसरे दौर में बिजली चमकने के कारण खेल को जल्दी रोके जाने समय संयुक्त रूप से नौवें स्थान के साथ तीसरे दौर में जगह पक्की करने के करीब है.
Golf: शुभंकर संयुक्त नौवें स्थान पर, 32 खिलाड़ियों के कट में प्रवेश करने की संभावना - Cyprus
शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर में शुक्रवार को खेल रोके जाते समय तक 16 होल का खेल पूरा कर लिया था और उनका स्कोर पांच अंडर का था.
शुभंकर शर्मा
प्रतियोगिता में शीर्ष 32 खिलाड़ी तीसरे दौर जबकि शीर्ष 16 खिलाड़ी चौथे और आखिरी दौर के लिए क्वालीफाई करेंगे. खेल रोके जाते समय शर्मा ने दूसरे दौर में 16 होल का खेल पूरा कर लिया था और उनका स्कोर पांच अंडर का था.
वो कुल नौ अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर है. इसमें भाग ले रहे अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया (73-67) संयुक्त 63वें स्थान पर है और उनके कट से चूकने की संभावना है.