बेल्लारी:हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पांच मुक्केबाजों ने क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया, क्योंकि इन राज्यों के मुक्केबाजों ने 2022 सब-जूनियर पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. विनीत कुमार ने हरियाणा के लिए दिन की शुरुआत शानदार ढंग से की, जब उन्होंने मंगलवार को इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में 40 किग्रा प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में राजस्थान के चंद्रशेखर को मात दी.
हनी (43 किग्रा), महेश (46 किग्रा) और लोकेश (64 किग्रा) ने समान अंतर से जीत के साथ हरियाणा का दबदबा आगे बढ़ाया. हनी और महेश ने तेलंगाना के सना उल्ला और निखिल गौड़ को हराया, जबकि लोकेश ने उत्तर प्रदेश के प्रीतम गुप्ता को हराया इस बारे में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में जानकारी दी. योगेश डंडा 52 किग्रा वर्ग में आरएससी के फैसले से पुडुचेरी के पृथ्वी को हराकर अंतिम-8 चरण में जगह बनाने वाले पांचवें हरियाणा मुक्केबाज थे.
यह भी पढ़ें:Interview: इस बात ने निकहत को बनाया विश्व चैंपियन, अब ओलंपिक पदक पर नजर...