दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रोएशिया के जाग्रेब में खेले गए विश्व कप स्लैलम से आया रोमांचक वीडियो - croatioa winter sports

विश्व कप स्लैलम के दौरान क्रोएशिया में शानदार नजारे देखने को मिले वहीं एक नया विश्व कप विजेता भी मिला.

Strasser claims surprise World Cup slalom title in Zagreb
Strasser claims surprise World Cup slalom title in Zagreb

By

Published : Jan 7, 2021, 7:41 PM IST

जाग्रेब (क्रोएशिया): यूरोप के एक देश क्रोएशिया में खेले जा रहे विश्व कप स्लैमम में बर्फ के शानदार नजारे देखे गए. वहीं इस बीच वर्ल्ड को एक जर्मनी के खिलाड़ी ने अपने नाम किया.

देखिए वीडियो

फ्रेंचमैन नोएल क्लेमेंट की तुलना में जर्मन खिलाड़ी क्लेमेंट ने पहले रन में वो लगभग आठवें स्थान पर थे, लेकिन दूसरे रन के दौरान उन्होंने संयुक्त समय को बराबर कर अपने नाम को आगे किया.

जर्मन खिलाड़ी क्लेमेंट ने 59.45 सेकंड के पहले रन के बाद सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन अपने दूसरे समय से पहले ऑस्ट्रियाई मैनुअल फेलर और मार्को श्वार्ज़ दोनों ने स्ट्रैसर को बाहर करने की कोशिश की.

श्वार्ज प्रभावशाली थे, हालांकि कुल मिलाकर 0.16 सेकंड वो धीमे रहे, जबकि फेलर स्ट्रैसर 0.10 सेकंड के अंदर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details