नई दिल्ली:भारत की निखत जरीन और नीतू ने शुक्रवार को बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने के लिए अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. 25 साल की निखत ने तुर्की के बसे नाज काकीरोग्लू के खिलाफ एक कठिन मुकाबले में 4-1 से जीत हासिल की, जबकि नीतू ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की हन्ना ओखोटा के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की.
बता दें, महिलाओं के 52 किग्रा के सेमीफाइनल मुकाबले में साल 2019 संस्करण की चैंपियन निखत ने टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता काकीरोग्लू के खिलाफ भारतीय मुक्केबाज ने कड़ा मुकाबला किया. हालांकि, तेलंगाना की बॉक्सर निखत ने अपनी हिम्मत को थामे रखा और कुछ कठिन मुक्कों के साथ परिणाम को अपने पक्ष में 4-1 से कर लिया.
महिलाओं के 48 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबले में नीतू ने साल 2018 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ओखोटा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. शुरुआती दौर के बाद बढ़त हासिल की, हरियाणा की दो बार की विश्व युवा चैंपियन ने इस गति को बनाए रखा और दूसरे दौर में समय पर सटीक मुक्कों को अंजाम दिया, जिससे उनके फाइनल में जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
यह भी पढ़ें:Video: भारत में ओलंपिक खेल हो सकते हैं या नहीं, आसान भाषा में समझिए