दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Strandja Memorial Boxing Tournament 2023: अनामिका, कलाइवानी सेमीफाइनल में - अनामिका

भारतीय मुक्केबाज अनामिका ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा को 5-0 से हराया. कलाइवानी ने 48 किग्रा वर्ग में अर्जेंटीना की फ्लोरेंसिया लोपेज को 4-1 से मात दी.

Strandja Memorial Boxing Tournament 2023  Anamika Hooda  S Kalavani  स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट  अनामिका  एस कलाइवानी
Anamika Hooda

By

Published : Feb 24, 2023, 11:08 PM IST

सोफिया (बुल्गारिया):भारतीय मुक्केबाज अनामिका और एस कलाइवानी ने शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अनामिका ने टूर्नामेंट के महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा को 5-0 से जबकि कलाइवानी ने 48 किग्रा वर्ग में अर्जेंटीना की फ्लोरेंसिया लोपेज को 4-1 से हराया. इस बीच तीन महिला मुक्केबाजों ज्योति, विनक्षी और सिमरनजीत क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं.

ज्योति (52 किग्रा) को कड़े मुकाबले में फ्रांस की रोमेन मौलाई से 2-3 से जबकि विनाक्षी (57 किग्रा) को अमेरिका की एलिसा मेंडोज़ा से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में ब्राजील की बीट्रिज फरेरा ने सिमरनजीत को 4-1 से हराया. गुरुवार की देर रात स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट 2023 में दो भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

यह भी पढ़ें :Strandja Memorial Boxing Tournament: स्ट्रैंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के क्वार्टर में पहुंचे हुसामुद्दीन और विश्वामित्र

विश्व युवा चैंपियन सचिन ने 54 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के मुजाफारोव शाखजोद पर 4-1 से जीत दर्ज की. मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन गोविंद कुमार साहनी (48 किग्रा) ने दो बार के एशियाई चैम्पियन उज्बेकिस्तान के नोद्रिजोन मिर्जाखमेदोव को 5-0 से हराया. इस बीच आकाश (67 किग्रा) डेनमार्क के सेबेस्टियन टेरटेरियन से 0-5 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. नरेंद्र (92+ किग्रा) अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव से 1-4 से हार गए. इससे पहले गुरुवार को मोहम्मद हसामुद्दीन और विश्वामित्र चोंगथम ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details