दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमें धोनी की तरह शांत रहना होगा : नौका चालक विष्णु सरवनन - ओलंपिक

विष्णु सरवनन ने अपने एक बयान में कहा, "कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि हम जानते हैं कि हम वहां तक नहीं पहुंचे हैं. हम युवा हैं और अभी सीखने की काफी ज्यादा गुंजाइश है. पूरे देश की काफी उम्मीदें हम पर लगी होंगी, लेकिन हमें धोनी की तरह कूल रहकर अपना काम करना होगा."

Stay calm like Dhoni, says Olympic-bound sailor Saravanan
Stay calm like Dhoni, says Olympic-bound sailor Saravanan

By

Published : Apr 23, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय नौका चालक विष्णु सरवनन ने कहा है कि आगामी टोक्यो ओलंपिक के दौरान उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह शांत रहना होगा. सरवनन (लेजर स्टैंडर्ड), नेत्रा (लेजर रेडियल) और विष्णु गणपति और वरुण ठक्कर (49अर स्किफ) इस महीने के शुरू में ओमान में हुए एशियाई क्वालीफायर से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं.

सरवनन ने एक वर्चुअल मीडिया सम्मेलन में कहा कि शीर्ष 50 में समाप्त करने पर उन्हें खुशी होगी.

उन्होंने कहा, "कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि हम जानते हैं कि हम वहां तक नहीं पहुंचे हैं. हम युवा हैं और अभी सीखने की काफी ज्यादा गुंजाइश है. पूरे देश की काफी उम्मीदें हम पर लगी होंगी, लेकिन हमें धोनी की तरह कूल रहकर अपना काम करना होगा."

IPL में शतक लगाने वाले तीसरे युवा खिलाड़ी बने देवदत्त पडिकल

नेत्रा ने कहा कि ओलंपिक खेल सीखने के लिए बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा, "हम बिना ज्यादा उम्मीदों के खेलों में जाएंगे. हम देखेंगे कि विश्व स्तर में हम कहां होते हैं. यह हमारे लिए सीखने की अच्छी प्रक्रिया होगी. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना बहुत बड़ा कदम है. मैं भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला नौका चालक बनकर गर्व महसूस कर रही हूं."

Last Updated : Apr 23, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details