नई दिल्ली : भारतीय तैराकी महासंघ (SFI) ने 24 मार्च से राजकोट में होने वाली आगामी राष्ट्रीय सीनियर तैराकी चैंपियनशिप को रद कर दिया है. SFI के महासचिव मोनाल चोकशी ने बुधवार को कहा कि इस चैंपियनशिप के लिए कई राज्यों ने अपनी टीमें भेजने में असमर्थता जताई थी, इसलिए इस चैंपियनशिप को रद किया गया है.
चोकशी ने कहा, "उत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर की राज्य इकाइयों ने भी शिकायत की है कि तैराकी की सुविधा अभी तक नहीं खोली गई है. इसलिए हमने राष्ट्रीय प्रतियोगिता रद्द करने का फैसला किया है."
तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 27 मार्च तक होनी थी.
दिल्ली के एक सीनियर कोच ने कहा, "कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोविड-19 मामले राजकोट प्रतियोगिता के स्थगित होने का एक और कारण है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रात का कर्फ्यू हैं, जबकि मध्य प्रदेश जैसे सीमावर्ती राज्य नए कोरोनवायरस मामलों के प्रसार से बचने के लिए एहतियाती उपाय कर रहे हैं."