न्यूयॉर्क: अमेरिका के स्टार गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के लॉस एंजेलिस में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद उनके दाएं पैर की सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद वुड्स को होश आ गया है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. कैलिफोर्निया के हार्बर यूसीएलए मेडिकल सेंटर ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
वुड्स मंगलवार को एक कार दुर्घटना में घायल हुए थे और उनकी देर रात तक सर्जरी चली. उन्हें पैरों में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. हार्बर यूसीएलए मेडिकल सेंटर के मुख्य मेडिकल अधिकारी और अंतिरम सीईओ अनीश महाजन ने बयान जारी कर कहा, "वुड्स को दाएं पैर के निचले हिस्से में काफी चोटें आई हैं और उनकी ट्रॉमा विशेषज्ञ ने सर्जरी की है."
उन्होंने कहा, "वुड्स को हुए फ्रैकचर ने उनकी टिबिआ और फाइबुला हड्डियों के ऊपरी और निचले हिस्से पर असर डाला है. सर्जरी के दौरान उनके टिबिया में एक रॉड डालकर उसे स्थिर किया गया है." वुड्स के एक करीबी ने बयान जारी कर बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
लॉस एंजेलिस शेरिफ के डिप्टी कार्लोस गोंजालेज ने कहा, मैं कहूंगा कि यह बहुत अच्छी बात रही कि मिस्टर वुड्स इससे जिंदा बाहर निकल आए. इससे पहले लॉस एंजेलिस काउंटी के अधिकारियों ने कहा कि 45 वर्षीय वुड्स होश में थे और बात करने में सक्षम थे जब दुर्घटना के बाद पहला व्यक्ति सुबह 7.18 बजे घटनास्थल पर पहुंचा.