ओडेन्से: पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत गुरूवार को प्री क्वार्टरफाइनल में सिंगापुर के लोह कीन यिऊ से सीधे गेम में हारकर डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट (Denmark Open) से बाहर हो गए. श्रीकांत को सातवीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी से 35 मिनट तक चले मैच में 13-21 15-21 से हार मिली.
विश्व चैम्पियनशिप 2021 में सिल्वर मेडल जीतने वाले श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था. गुरूवार को मैच से पहले उनका यिऊ के खिलाफ जीत का रिकार्ड 1-1 से बराबरी पर था. पुरूष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
इस भारतीय युगल जोड़ी ने राउंड 16 के 36 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास को 21-14 21-16 से पराजित किया जिससे अब क्वार्टरफाइनल में उनका सामना मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक की चौथी वरीय जोड़ी से होगा.