भोपाल : सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में 200 मी बैकस्ट्रोक का नेशनल रिकॉर्ड टूटा. कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने पुरुष 200 मी बैकस्ट्रोक में नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी ये रिकॉर्ड श्री हरि के नाम था.
स्विमिंग के दौरान श्रीहरि नटराज ( फाइल इमेज) सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में पुरुष 50 मी फ्री स्टाइल में वीरधवल खाड़े ने 22.44 सेकंड में रेस पूरी की. उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है.
सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के 1500 मी फ्रीस्टाइल में कुशाग्र ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के अद्वित्य पागे का रिकॉर्ड तोड़ा. कुशाग्र ने 15.41.35 मिनट में रेस पूरी की.
गोल्ड जीतने के बाद श्रीहरि नटराज (फाइल इमेज)
सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के महिलाओं की 200 मीटर मेडली रेस में ऋचा मिश्रा विनर रही. उन्होंने 2.24 मिनट के समय के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं हरियाणा की तैराक शिवानी कटारिया ने सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में 400 मी फ्री स्टाइल रेस में पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले भी शिवानी ने चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है.