नई दिल्ली: स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable) और लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) सहित कई ट्रैक एवं फील्ड सितारे आगामी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगे. गुजरात में 29 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों में 36 खेल में से सबसे ज्यादा खिलाड़ी (600 से ज्यादा) 'ट्रैक एवं फील्ड' स्पर्धा में ही होंगे. हालांकि ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और राष्ट्रमंडल खेलों के त्रिकूद स्वर्ण पदक विजेता एल्डोस पॉल ने खेलों में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. लेकिन ऐसे कुछ शीर्ष एथलीट हैं जो सात साल के अंतराल के बाद हुए राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. अनु रानी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी जो राष्ट्रमंडल खेलों में पदक (Bronze) जीतने वाली पहली महिला भाला फेंक भारतीय बनी थीं.
स्टार महिला स्प्रिंटर हिमा दास और दुती चंद क्रमश: असम और ओडिशा के लिए दौड़ेंगी. दुती ने 2015 में केरल में हुए पिछले चरण के राष्ट्रीय खेलों में 100 मीटर में स्वर्ण पदक और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. हिमा राष्ट्रीय खेलों में अपने पहले पदक के लिए जोर आजमायेंगी. असम के अमलान बोरगोहेन और महिलाओं में 100 मीटर बाधा दौड़ राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ज्योति याराजी भी खेलों में हिस्सा लेंगे.