भुवनेश्वर: भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है.
दुती ने ट्वीट कर कहा, "मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी. मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है. मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं."
दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है. वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद रजनीति में कूदेंगी.
भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद
उन्होंने ट्वीट किया, "अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं. अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है."
23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं.