भुवनेश्वर :भारतीय फर्राटा धावक दुती चंद(Dutee Chand ) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग से बुधवार को यह कोटा हासिल किया, जिसमें 100 मीटर के लिए 22 और 200 मीटर के लिए 15 स्थान उपलब्ध थे.
फर्राटा धावक दुती चंद ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया - फर्राटा धावक दुती चंद
भारतीय फर्राटा धावक दुती चंद (Dutee Chand ) ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
![फर्राटा धावक दुती चंद ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया धावक दुती चंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12316352-thumbnail-3x2-duteechand.gif)
धावक दुती चंद
उन्होंने विश्व रैंकिंग के जरिए ओलंपिक कोटा हासिल किया है. दुती की 100 मीटर में विश्व रैंकिंग 44वीं है, जबकि 200 मीटर में वो 51वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें-जिमनास्ट प्रणती नायक को तोक्यो ओलंपिक का टिकट
Last Updated : Jun 30, 2021, 10:35 PM IST