भुवनेश्वर: ओलंपियन दुती चंद ने रविवार को चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि 2006 से 2008 के दौरान भुवनेश्वर के 'स्पोर्ट्स हॉस्टल' में उन्हें सीनियरों द्वारा रैगिंग का सामना करना पड़ा था. ओडिशा में जन्मी दुती ने यह बात शनिवार को 'बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज' की छात्रा द्वारा रैगिंग के कारण आत्महत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में कही. इस फर्राटा धाविका ने कहा, दीदी (सीनियर) मुझे ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ में अपने शरीर की मालिश करने और अपने कपड़े धोने के लिए मजबूर करती थीं.
दुती चंद को ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ में रैगिंग का सामना करना पड़ा था - दुती चंद का चौकाने वाला दावा
फर्राटा धाविका दुती चंद ने यह बात शनिवार को बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज की एक छात्रा द्वारा रैगिंग के कारण आत्महत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में कही.
![दुती चंद को ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ में रैगिंग का सामना करना पड़ा था Sprinter Dutee Chand Dutee Chand Says Faced Ragging Bhubaneswar Sports Hostel ओलंपियन दुती चंद दुती चंद को रैगिंग का सामना करना पड़ा था दुती चंद का चौकाने वाला दावा बीजेबी ऑटोनॉमस कॉलेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15729491-thumbnail-3x2-dutee-2.jpg)
Dutee Chand
दुती ने दावा किया कि होस्टल के सीनियर ने उनकी वित्तीय स्थिति का मजाक भी उड़ाया था, लेकिन जब अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई तो उस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. इस ओलंपियन ने कहा, जब मैं छात्रावास प्रभारी से शिकायत करती थी तो मुझे डांटा जाता था. मेरे लिए यह मानसिक रूप से मुश्किल स्थिति थी. मैं उस समय असहाय थी. भुवनेश्वर स्थित ‘स्पोर्ट्स हॉस्टल’ के अधिकारियों ने इस मामले में हालांकि अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें:महिला हॉकी विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका