टोक्यो:टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाए रखने के लिए खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने 339 स्पर्धाओं के पारंपरिक पदक समारोह के लिए हुए 'बहुत अहम बदलाव' का खुलासा बुधवार को किया.
बाक ने टोक्यो से 'कांफ्रेंस कॉल' पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया, पदकों को गले में डालकर नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, पदक खिलाड़ी को ट्रे में पेश किए जाएंगे और फिर एथलीट पदक लेकर खुद अपने गले में डालेंगे.
यह भी पढ़ें:पदक तो दूर, ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी इतिहास रच जाएंगे भारतीय तैराक
बाक ने कहा, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो भी व्यक्ति ट्रे में पदक रखेगा. वह कीटाणुरहित दस्ताने पहनकर ही इन्हें ट्रे में रखेगा. ताकि सुनिश्चित हो कि किसी ने भी पदकों को छुआ न हो.