दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sports Year Ender 2022 : खेल जगत में इस साल संपन्न हुईं प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं और उनके विजेता - Year Ender 2022

Sports Year Ender 2022 : साल 2022 में कई बड़े टूर्नामेंट हुए. जिसमें आईपीएल, एशिया कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और फीफा वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट शामिल है.

Sports Year Ender 2022  आईपीएल  IPL 2022  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  commonwealth games 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  FIFA World Cup 2022  एशिया कप 2022  Asia Cup 2022  Year Ender 2022
Sports Year Ender 2022

By

Published : Dec 20, 2022, 9:53 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 10:20 PM IST

हैदराबाद :साल 2022 में कई बड़े टूर्नामेंट दुनियाभर में आयोजित किए गए. साल 2022 अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है. खेल जगत के लिए ये साल कई मायनों में यादगार रहा. आईपीएल, एशिया कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और फीफा वर्ल्ड कप जैसे कई बड़े टूर्नामेंट हुए जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022
साल 2022 का पहला टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन था. इसमें महिला एकल में एश्ले बार्टी विजेता बनी थीं. इस टूर्नामेंट को जीतकर बार्टी ने इतिहास रच दिया था. बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी थीं. इससे पहले क्रिस ओ'नील ने आखिरी बार यह खिताब जीता था. बार्टी ने अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7/2) से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन का ताज अपने नाम किया था. वहीं पुरुष एकल में स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मदवेदेव को हराकर खिताब अपने नाम किया था. ये नडाल का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब था. साल के पहले ग्रैंडस्लैम का आयोजन 17 से 30 जनवरी तक किया गया था.

एश्ले बार्टी और राफेल नडाल

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022
बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक खेल (Beijing Winter Olympics Games) का आयोजन 4 से 20 फरवरी 2022 तक किया गया था. विंटर ओलंपिक खेलों में 91 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लिए थे. इसमें कुल 2871 एथलीट में से 1581 पुरुष जबकि 1290 महिला खिलाड़ी थीं. इस बार 7 खेलों में रिकॉर्ड 109 इवेंट आयोजित किए गए थे. बीजिंग खेलों में 16 स्वर्ण सहित कुल 37 पदकों के साथ नार्वे पहले स्थान पर रहा था, जबकि जर्मनी 12 स्वर्ण के साथ दूसरे और मेजबान चीन नौ स्वर्ण लेकर तीसरे स्थान पर रहा था. इसमें भारत के लिए सिर्फ अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान ने हिस्सा लिया था.

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम को हाथ लगी थी निराशा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट (महिला विश्व कप 2022) के लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी. वह सात मैच में से तीन में जीती और चार में हारी. इसके साथ ही वह पांचवें नंबर पर रही थी. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से हारकर बाहर हो गई थी. उस मैच में दीप्ती शर्मा की नो बॉल टीम पर भारी पड़ी थी. महिला विश्व कप 2022 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.

महिला विश्व कप 2022

आईपीएल 2022
पहली बार आईपीएल खेलने वाली गुजरात टाइंट्स ने इतिहास रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने यह कारनामा हार्दिक पांड्या की कप्तानी में किया. 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला गया, जिसके बाद हमें इस सीजन का अपना विनर मिल गया. राजस्थान को 7 विकेट से मात देने के बाद गुजरात ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

आईपीएल 2022

फ्रेंच ओपन 2022
पोलैंड की महिला खिलाड़ी इगा स्वितेक ने अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 के अंतर से मात देकर फ्रेंच ओपन 2022 का महिला एकल खिताब अपने नाम किया. पोलैंड की स्वितेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और तकरीबन एक घंटे में खिताबी जीत हासिल कर ली. लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर अपना 14वा फ्रेंच ओपन (French Open 2022) खिताब किया. पेरिस में खेले गए फ्रेंच ओपन 2022 के पुरुष एकल के फाइनल में नडाल ने रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से एकतरफा हराकर रिकॉर्ड 22वा ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) खिताब जीता था.

चैंपियंस लीग 2022
रियल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 14वीं बार यूरोप में अपनी बादशाहत साबित की. चैंपियंस लीग के फाइनल में लिवरपूल को 1-0 से मात देकर मैड्रिड ने इतिहास रचा. फाइनल 37 मिनट की देरी से शुरू हुआ मगर खेल जबर्दस्‍त रहा. 59वें मिनट में ब्राजील के विंगर विनिसियस जूनियर ने फेडेरिको वलवर्दे की ड्राइवर पर गोल करके रियल मैड्रिड की जीत तय कर दी. मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने भी रिकॉर्ड चौथा यूरोपियन कप अपने नाम किया. लिवरपूल के पास मौका चार बड़ी ट्रॉफियां जीतने का मौका था, लेकिन मैड्रिड ने ऐसा होने नहीं दिया.

चैंपियंस लीग 2022

वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप
भारत के ओर से इतिहास रच ओलपिंक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने इस साल एक और कीर्तिमान हासिल करते हुए वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका के यूजीन और ओरेगोन में जुलाई में हुआ था. यह चैंपियनशिप का 18वां संस्करण था.

विम्बलडन 2022
कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने विम्बलडन 2022 में महिला एकल का खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में एलेना रिबाकिना ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को 3-6, 6-2, 6-2 से मात दी. रिबाकिना के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटा और 48 मिनट तक चला. वहीं नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन 2022 के पुरुष सिंग्लस का खिताब जीता था. लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-40 निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (7-3) से मात दी और खिताब अपने नाम किया था.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत चौथे स्थान पर रहा था. 28 जुलाई को शुरू हुए इन खेलों में 72 देशों ने शिरकत की और 283 स्पर्द्धाओं में पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस बार के खेलों में 178 मेडल लेकर सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया रहा. उसने 67 गोल्ड अपने नाम किए. दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड जिसे कुल 176 मेडल मिले. तीसरे नंबर पर कनाडा रहा जिसे 92 मेडल मिले. भारत इस बार मेडल तालिका मे चढ़कर चौथे स्थान पर रहा. भारत को कुल 61 मेडल मिले जिनमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक रहे.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022

यूएस ओपन 2022
यूएस ओपन 2022 में महिला एकल के फाइनल में इगा स्वियातेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर को हराकर खिताब जीता. वह पहली बार यूएस ओपन की चैंपियन बनी. उनके करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम था. इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. उन्होंने फाइनल मैच में 6-2,7-6 के अंतर से जीत हासिल की. स्पेन के कार्लोस अलकराज़ ने यूएस ओपन पुरुष सिंग्ल्स के फाइनल मैच में नॉर्वे के कास्पर रूड को शिकस्त दी. स्पेन के कार्लोस अलकराज़ ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था.

यह भी पढ़ें :अपना देश छोड़कर दूसरे देशों से खेले 137 खिलाड़ी, अफ्रीकी मूल के 50 से अधिक खिलाड़ी 11 टीमों में

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप
भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत ने इस साल शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 52 किलोग्राम में यह इतिहास रचा.

एशिया कप 2022
इस साल श्रीलंका ने भी शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंकाई टीम ने इस साल एशिया कप 2022 पर अपना कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को हराया था.

एशिया कप 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022
वहीं साल के आखिरी बड़े टूर्नामेंट में से एक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम ने अपना परचम लहराते हुए यह खिताब दूसरी बार अपने नाम किया. इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी.

फीफा विश्व कप 2022
साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा विश्व कप कतर (FIFA World Cup) में 22 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया गया. इसमें विश्व की 32 टीमों ने भाग लिया. कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. वह 36 साल बाद विश्व कप जीतने में सफल रहा. उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है.

फीफा विश्व कप 2022
Last Updated : Dec 20, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details