नई दिल्लीः हॉकी इंडिया के लिए साल 2022 बेहतरीन रहा. इस साल पुरुष और महिला हॉकी टीम (Women Hockey Team) ने देश के लिए कई मेडल जीते. बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. पुरुष हॉकी टीम सिल्वर मेडल हासिल करने में सफल रही है. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम (Man Hockey Team) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार सातवीं बार गोल्ड मेडल हासिल किया.
साल 1998 में पहली बार हॉकी को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था, तभी से ऑस्ट्रेलिया लगातार गोल्ड जीत रही है. अबकी बार भारतीय टीम से उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया का बादशाहत खत्म कर सकती है, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.
पुरुष हॉकी टीम ने सिल्वर मेडल जीता. एशिया कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब हुई. जकार्ता में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 1-0 से हराकर मेडल जीता. साउथ कोरिया ने मलेशिया को हराकर पांचवीं बार एशिया कप जीता.
महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता ब्रॉन्ज
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी इतिहास रचा. भारतीय महिला हॉकी टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 (ओवरऑल 3-2) से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
महिला हॉकी टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. नेशन्स कप चैंपियन बनीं महिला टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार आयोजित महिला नेशन्स कप 2022 (Women Nations Cup 2022) की चैंपियन बनीं. भारत ने फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराया. भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच जीते. जीत के बाद भारतीय टीम ने 2023-24 प्रो लीग में अपनी जगह पक्की कर ली. नेशन्स कप में आठ देशों ने भाग लिया था. हॉकी इंडिया ने टूर्नामेंट जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख और सहयोगी स्टाफ को एक लाख रुपये देने की घोषणा की.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने नेशन्स कप 2022 जीता. भारत तीसरी बार जोहोर कप जीता
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तीसरी बार सुल्तान जोहोर कप जीता. 10वें सुल्तान जोहोर कप (Sultan Johor Cup) में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया. भारतीय कप्तान उत्तम सिंह (Uttam Singh) ने शूटआउट में दो गोल दागे.
ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
भारतीट हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने प्लेयर ऑफ द ईयर चुना. वो लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए. हरमनप्रीत सिंह ने प्रो-लीग 2021-22 के 16 मैचों में 18 गोल दागे थे. उन्होंने लीग में दो बार हैट्रिक भी लगाई थी.
हरमनप्रीत सिंह प्लेयर ऑफ द ईयर चुनें गए, पीआर श्रीजेश और सविता पुनिया बनें सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर
एफआईएच ने भारत की पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश और महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को दूसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना. पिछले 16 साल से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीजेश हॉकी प्रो लीग के सभी 16 मैचों में मैदान पर उतरे. भारत इस लीग में तीसरे स्थान पर रहा. श्रीजेश इसके साथ ही कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे.
सविता पूनिया दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बनीं. पीआर श्रीजेश सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर बनें. इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup : ट्रॉफी टूर पहुंचा छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्वागत
मुमताज खान चुनीं गई राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने भारत की युवा खिलाड़ी मुमताज खान को महिला वर्ग में FIH राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2021-22 से सम्मानित किया. मुमताज ने जूनियर विश्व कप में भारत के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 6 मैचों में 8 बार स्कोर किया. वह विश्व कप में शीर्ष स्कोर करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर रहीं. भारत विश्व कप में दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन सेमीफाइनल में फिर उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत नीदरलैंड्स 3-0 से हार गया.
मुमताज खान चुनीं गई राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर