कोरोना की त्रासदी के बाद साल 2022 कई खेलों के लिए काफी अच्छा रहा. इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने कई उपलब्धियां हासिल कीं. व्यक्तिगत स्पर्धाओं के साथ साथ टीम इवेंट्स में भी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. तो आइए डालते हैं साल 2022 में देश दुनिया में अपना परचम लहराने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर......
भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता 1. भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता (Thomas Cup 2022 )
भारत को पुरुषों के बैडमिंटन इतिहास में भारत को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया को हराकर पहली बार 15 मई 2022 को थॉमस कप जीता. भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप 2022 जीतकर एक नया इतिहास रच दिया. भारत ने फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 के अंतर से हराकर एक नयी उपलब्धि हासिल की. फाइनल के तीसरे मैच में, किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टी को हराकर भारत को अपना पहला थॉमस कप खिताब दिलाने की कोशिश की. जबकि सात्विक सैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकामुल्जो के खिलाफ पुरुष युगल मैच जीता था.
नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और डायमंड लीग में जीत 2. नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और डायमंड लीग में जीत (Neeraj Chopra in World Athletics Championships)
ओरेगन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 24 जुलाई 2022 को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए रजत पदक जीत लिया. देश के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतकर भारत के 19 साल के इंतजार को खत्म कर दिया. नीरज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई भी पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने. इससे पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करके भारत की ओर से पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं.
नीरज चोपड़ा की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत इसके बाद ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ लुसाने में आयोजित डायमंड लीग में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हुए 8 सितंबर को डायमंड लीग के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए यह उपलब्धि हासिल की.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन 3. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन (Birmingham Commonwealth Games 2022)
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने इस बार लगभग 215 एथलीट्स के दल को भेजा था. इस बार कई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. कॉमनवेल्थ में खेले गए हॉकी फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से 7-0 से हार गया था और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. भारत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक अपने नाम किए और पदक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया. 22 स्वर्ण जीतने के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 200 के पार कर ली. भारत ने अब तक राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 203 स्वर्ण, 190 रजत और 171 कांस्य पदक जीत चुका है.
4. निकहत ज़रीन को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Nikhat Zareen Gold Medal 2022 IBA Women's World Boxing Championship)
निकहत ज़रीन ने 22 मई 2022 को IBS महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित महिला विश्व चैम्पियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीता कर देश का नाम रोशन किया.
5. 44वां शतरंज ओलंपियाड
44वां शतरंज ओलंपियाड को भारतीय शतरंज ओलंपियाड के रूप में भी जाना जाता है. FIDE द्वारा आयोजित टूर्नामेंट तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में आयोजित किया गया. ओपन सेक्शन में भारत के पुरुषों का प्रदर्शन सामान्य रहा. भारत की 'बी' टीम को ओपन सेक्शन में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि भारत 'ए' की महिला टीम भी 44वें शतरंज ओलंपियाड में तीसरे स्थान पर रही. वहीं देखा जाय तो भारतीय महिलाएं तीसरे स्थान पर रहीं. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत 'ए' महिला टीम 11वें और अंतिम राउंड में यूएसए से 1-3 से हारकर स्वर्ण पदक की रेस से बाहर हो गयी. कोनेरू हम्पी के नेतृत्व वाली टीम तीसरे स्थान पर रही.
बैडमिंटन फ्रेंच ओपन में चिराग और सात्विक 5. बैडमिंटन फ्रेंच ओपन में चिराग और सात्विक (Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy)
भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 30 अक्टूबर को खेल गए फाइनल मैच में चीनी ताइपे के लू चिंग याओ और यांग पो हान को सीधे गेमों में 21-13, 21-19 से हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट का मेंस डबल्स का खिताब जीत लिया. इसी के साथ सात्विक और चिराग ने इस साल अपना पहला सुपर 750 और दूसरा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब भी जीता.
मनीषा रामदास ने जीता BWF महिला पैरा-बैडमिंटन प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब 6. मनीषा रामदास ने जीता BWF महिला पैरा-बैडमिंटन प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब (Manisha Ramadass BWF Female Para-Badminton Player of the Year 2022 )
भारतीय शटलर मनीषा रामदास ने बैंकॉक में एक समारोह के दौरान बीडब्ल्यूएफ महिला पैरा-बैडमिंटन प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार जीता. मनीषा रामदास, जिन्होंने पिछले महीने पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में महिला एकल एसयू5 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था. मनीषा रामदास दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों मानसी जोशी और निथ्या श्री के साथ इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
7. मीराबाई चानू का विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक
ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में कुल 200 किग्रा वजन के साथ रजत पदक हासिल किया. इससे पहले 2017 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद चानू का विश्व चैंपियनशिप में यह दूसरा पदक था.
8. इंडिया ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता
भारत ने शनिवार को नेत्रहीनों के टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. उन्होंने टूर्नामेंट का अपना तीसरा खिताब जीता. मैच में भारत ने 120 रन के बड़े अंतर से बांग्लादेश को मात दी.