दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Sports Year Ender 2022 : जानिए फुटबॉल में किन टीम का रहा जलवा, किन खिलाड़ियों को मिला सम्मान

साल 2022 में फुटबॉल के कई बड़े टूर्नामेंट हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) और फीफा विश्व कप शामिल हैं. वहीं, बेंगलुरु एफसी ने पहली बार डूरंड कप जीता.

स्पोर्टस ईयर अंडर 2022
Sports Year Ender 2022

By

Published : Dec 19, 2022, 5:35 PM IST

हैदराबादःसाल 2022 में फुटबॉल (Football) के कई बड़े टूर्नामेंट दुनियाभर में आयोजित किए गए. मई महीने में आयोजित इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) का खिताब मैनचिस्टर सिटी ने छठी बार जीता. सिटी ने एस्टन विला को 3-2 से मात दी. मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम ने 13वीं बार ये खिताबी जीता है. मैनचेस्टर सिटी ने लगातार दूसरी बार ईपीएल (EPL) का खिताब जीता है.

रियल मैड्रिड ने UEFA चैंपियंस लीग जीती

स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हरा कर 14वीं बार UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीता. रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हराया. लिवरपूल की टीम चौथी बार फाइनल में हारी. रियल मैड्रिड ने 2018 में भी लिवरपूल को हराया था. रियल की टीम 1981 के बाद से एक बार भी फाइनल नहीं हारी है. उसने आठ बार चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया है.

स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड ने 14वीं बार UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीता

मोहम्मद सलाह बने फुटबॉलर ऑफ द ईयर
लिवरपूल एफसी (Liverpool FC) के खिलाड़ी मोहम्मद सलाह (Mohamed Salah) को 2021-22 को फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया है. पिछले साल रूबेन डायस फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुने गए थे, जो मैनचेस्टर सिटी के लिए बतौर डिफेंडर खेलते हैं. 29 साल के सलाह ने 31 प्रीमियर लीग मुकाबलों में 22 गोल किए हैं.

फीफा ने सुनील छेत्री को किया सम्मानित
फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को उनके जीवन और करियर पर तीन एपिसोड की सीरीज जारी कर सम्मानित किया है. भारत के सबसे सफल फुटबॉलरों में से एक छेत्री देश के सर्वकालिक शीर्ष गोल स्कोरर और सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 जून 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से 131 आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में 84 गोल किए हैं. वो मैसी के 90 और रोनाल्डो के 117 गोल से पीछे हैं.

करीम बेंजेमा को मिला बेलोन डी'ओर अवार्ड
फ्रेंच प्लेयर करीम बेंजेमा (Karim Benzema) ने बेलोन डी'ओर (Ballon d'Or 2022) अवॉर्ड जीता. 24 साल बाद किसी फ्रेंच खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया. करीम बेंजेमा से पहले फ्रेंच खिलाड़ी जिनेदिन जिदान ने 1998 में अवॉर्ड जीता था. बेंजेमा ने रियल मैड्रिड को ला लीगा और चैंपियंस लीग का टाइटल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

करीम बेंजेमा ने बेलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता

रियल मैड्रिड की ओर से उन्होंने पिछले साल 46 मैचों में 44 गोल किये थे. इनमें से 15 गोल चैंपियंस लीग में दागे गए. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम फ्रांस को भी UEFA नेशंस लीग जिताने में मदद की थी.

बेंगलुरू एफसी ने पहली बार जीता डूरंड कप
इस साल सितंबर में बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता. बेंगलुरू एफसी के कप्तान सुनील छेत्री का यह पहला डूरंड कप खिताब है. डूरंड कप का ये 131वां सीजन था, जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया था.

बेंगलुरु एफसी ने पहला डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता

भारत में पहली बार हुआ फीफा विश्व कप
इस साल अक्टूबर में भारत में पहली बार फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप (FIFA Women U17 World Cup) का आयोजन हुआ. ये विश्व कप ओडिशा (Odisha) में आयोजित किया गया जिसमें भारत को केवल मेजबान होने के चलते खेलने का मौका मिला. भारतीय टीम विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी. स्पेन फाइनल में कोलंबिया को हराकर चैंपियन बना.

फीफा में हुए उल्टफेर
वहीं 22वां सीनियर फीफा विश्व कप कतर (FIFA World Cup) में 22 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया गया. इसमें विश्व की 32 टीमों ने भाग लिया. विश्व कप में कई बड़ी टीमों को उल्टफेर का सामना करना पड़ा और वो राउंड 16 से बाहर हो गई. चार बार की चैंपियन जर्मनी, दो बार की चैंपियन उरुग्वे और एक बार की चैंपियन स्पेन पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी.

चार बार की चैंपियन जर्मनी ग्रुप राउंड में हुई बाहर

मोरक्को ने चौंकाया, अर्जेंटीना बना चैंपियन
मोरक्को की टीम बेल्जियम, स्कॉटलैंड और पुर्तगाल को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची. हालांकि मोरक्को को सेमीफाइनल में क्रोएशिया से हार का सामना करना पड़ा. फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 18 दिसंबर को हुआ. कांटे के इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को शूटआउट में हराकर खिताब जीता.

मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

इसे भी पढ़ें- Sports Year Ender 2022 : फुटबॉल के इन खिलाड़ियों ने कहा अलविदा, कोई बनेगा कोच तो कोई करेगा बिजनेस

एम्बाप्पे और मेसी ने किया शानदार प्रदर्शन
फ्रांस के कलियन एम्बाप्पे को टूर्नामेंट में आठ गोल करने पर गोल्डन बूट और अर्जेटीना के लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल अवार्ड से सम्मानित किया गया. मेसी को विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने पर ये पुरस्कार मिला. उन्होंने विश्व कप में सात गोल दागे. फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को सिल्वर बॉल और क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को ब्रॉन्ज बॉल मिला है.

लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल अवार्ड से सम्मानित किया गया
कलियन एम्बाप्पे को फीफा विश्व कप में आठ गोल करने पर गोल्डन बूट अवार्ड मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details