दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल जगत ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं - मैनचेस्टर सिटी

स्टार क्रिकेटरों से लेकर विदेशी फुटबॉल क्लबों ने सोशल मीडिया पर दिवाली की शुभकामनाएं दी.

Diwali

By

Published : Oct 27, 2019, 7:47 PM IST

नई दिल्ली:दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने दिवाली के अवसर पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा,"सभी को दिवाली की बहुत बधाई."

कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा,"सफाईकर्मियों की तारीफ करें, डिलीवरी मैन को टिप दें, कुत्ते पालें, दान करें, एक बेघर बच्चे को गिफ्ट दें. बस किसी के दिन को रोशन करें. रोशनी का त्योहार."

बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने खुद की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,"सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं."

पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा,"आपका पथ हमेशा रोचक और रोमांचक बना रहे और आपके जीवन में हमेशा खुशियां, प्रेम और रोशनी बनी रहे. आप अपनी दिवाली धूम धाम से मनाएं."

सायना नेहवाल का ट्वीट

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने लिखा,"आपको और आपके प्रियजनों को दिवाली की बहुत शुभकामनाएं. ये दिवाली आपके लिए संपन्नता लेकर आए. इस मौके पर उन लोगों को जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करते हैं जो जिन्हें इसकी जरूरत है."

इसके अलावा कई विदेशी फुटबॉल क्लबों ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

मैनचेस्टर सिटी का ट्वीट

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने अपने संदेश में कहा,"सभी लोगों को दिवाली की बधाई."

आर्सेनल ने लिखा,"पूरे स्पर्स परिवार को दिवाली की बहुत बहुत बधाई."

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने कहा,"पुरी दुनिया में हमारे प्रशंसकों को दिवाली की बधाई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details