दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद गैंगरेप मुठभेड़ को लेकर खेल जगत ने दी अपनी प्रतिक्रिया - ज्वाला गुट्टा

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के आरोपियों की कथित मुठभेड़ में मारे जाने की घटना पर सायना नेहवाल, बबिता फोगाट समेत कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Sports world r
Sports world r

By

Published : Dec 6, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने हैदराबाद की एक महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या करने के आरोपियों की कथित मुठभेड़ में मारे जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है.

नेहवाल ने ट्वीट किया,"शानदार कार्य हैदराबाद पुलिस.. हम आपको सलाम करते हैं."

हैदराबाद में घटित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की क्रूर घटना के एक सप्ताह बाद तेलंगाना के रांगा रेड्डी जिले के शादनगर शहर के पास कथित मुठभेड़ में पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया.

सायना नेहवाल का ट्वीट

आरोपियों पर गोलियां तब चलाई गईं जब उन्होंने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्मसुरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

बबिता फोगाट का पहला ट्वीट

ज्ञात हो कि साईबराबाद पुलिस आरोपियों को मौके पर घटना को रीक्रिएट करने के लिए लेकर आई थी, इसी दौरान मुठभेड़ हुआ.

बबिता फोगाट का दूसरा ट्वीट

वहीं, पूर्व महिला पहलवान बबिता फोगाट ने भी सिलसिलेवार ट्वीट कर इस पर अपनी सहमती जताई. राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा,"सुबह उठते ही सबसे पहले आज जो खबर मिली उस खबर से दिल को बड़ा सुकून मिला! हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने बड़ा ही साहसिक निर्णय लिया है और मैं पुलिस के इस निर्णय के साथ हूं."

बबिता फोगाट का तीसरा ट्वीट

हांलाकि, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने इस मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,"क्या इससे भविष्य के बलात्कारियों पर रोक लगेगी??"

ज्वाला गुट्टा का ट्वीट

उन्होंने आगे कहा,"ये एक महत्वपूर्ण सवाल है. क्या हर बलात्कारी के साथ उसी तरह का व्यवहार किया जाएगा... चाहे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा कैसी भी क्यों न हो!"

ABOUT THE AUTHOR

...view details