नई दिल्ली:पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के हॉस्टल में एथलेटिक्स कोच निकोलाई शेन्सारेव के अचानक निधन से खेल जगत स्तब्ध है. वह 72 वर्ष के थे.
टोक्यो ओलंपिक को मद्देनजर रखते हुए बेलारूस के निकोलाई शेन्सारेव को खेल मंत्रालय द्वारा सितंबर तक मध्यम और लंबी दूरी के कोच के रूप में नियुक्त किए गया था.
पटियाला में बेलारूसी एथलेटिक्स कोच निकोलाई का निधन
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल जे. सुमरीवाला ने निकोलाई के निधन की पुष्टि की.
सुमरीवाल ने एक बयान में कहा, पटियाला में हाल ही में नियुक्त मध्यम दूरी के कोच डॉ. निकोलाई शेन्सारेव के अचानक निधन के बारे में जानने के बाद एएफआई को गहरा धक्का लगा है.
भारत की दिग्गज धावक पी. टी. उषा ने ट्वीट कर बेलारूसी कोच के निधन पर शोक जताया है.
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजूजू ने टिवटर पर कहा, "मध्य और लंबी दूरी के कोच निकोलाई सनेसरेव के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक महान कोच रहे हैं और 2005 से भारत के साथ जुड़ने के दौरान कई पदक विजेताओं की मदद की. उनके परिवार और पूरे एथलेटिक्स जगत के प्रति मेरी संवेदना."
नई दिल्ली में भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान ने एक बयान में कहा, यह डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार एक स्वाभाविक मौत है. पुलिस को सूचित कर दिया गया है.