खेल जगत ने दी 550वें गुरूनानक प्रकाश की बधाई - Sports world congratulates 550th Guru Nanak Prakash
550वें गुरूनानक प्रकाश पर्व के मौके पर भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है.
jayanti
हैदराबाद : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरू नानक गेव जी का 550वां प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर खेल जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को बधाई दी है.