दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल जगत ने दी 550वें गुरूनानक प्रकाश की बधाई - Sports world congratulates 550th Guru Nanak Prakash

550वें गुरूनानक प्रकाश पर्व के मौके पर भारतीय  कप्तान विराट कोहली समेत खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है.

jayanti

By

Published : Nov 12, 2019, 6:16 PM IST

हैदराबाद : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरू नानक गेव जी का 550वां प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर खेल जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को बधाई दी है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सभी को गुरूपूरब की हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
गौतम गंभीर का ट्वीट
वहीं क्रिकेटर से सासंद बने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर खिलाड़ी गौतम गंभीर ने लिखा, नानक नाम चढंदी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला. गुरू नानक देव जी 550वी जयंती दी आप सब जी नू लख-लख बधाइयां.
सुरेश रैना का ट्वीट
वीवीएस का ट्वीट
योगेश्वर दत्त का ट्वीट
शिखर धवन का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details