दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की वो महत्वपूर्ण खबरें जो मीडिया में नहीं बटोर सकी सुर्खियां - sourab ganguly news

स्पोर्ट्स दिस वीक की उन खबरों के बारे में आपको बताते हैं जिन्हे मीडिया के गलियारों में ज्यादा जगह तो नहीं मिली पर ये खबरें कल को खेल जगत में कई बदलावों का कारण बन सकती हैं.

Sports this week

By

Published : Nov 2, 2019, 10:16 PM IST

हैदराबाद :ये हफ्ता इतिहास के नाम रहा है,इस बीते हफ्ते कई ऐसे फैसले,कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं जिन्हें खेल जगत शायद ही कभी भूला पाएं.इसके बावजूद ये खबरें मीडिया में सुर्खियां नहीं बटोर सकी.तो आईए आपको बताते हैं स्पोर्ट्स दिस वीक की उन खबरों के बारे में जिन्हे एक स्पोर्ट्स फैन होने के नाते आपका उनसे रूबरू होना बेहद जरूर है.

  • एक ऐतिहासिक फैसले को अंजाम देते हुए अंतरराष्ट्रीय महासंघों के एक समूह ने ट्रांसजेंडर एथलीटों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई है.इस फैसले के तहत ट्रांसजेंडर एथलीटों को एलीट महिला प्रतियोगिताओं में एंट्री लेने का मौका मिलेगा.स्विटजरलैंड के लोज़ान में हुई आएएएफद्वारा आयोजित इस बैठक में कई अंतरराष्ट्रीय संघों के रिप्रसेंटेटिव्स ने भाग लिया था.पूरे दिन चली चर्चा के बाद,अंतरराष्ट्रीय संघ जैसे अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति,अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ,विश्व रोइंग,अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ और आएएएफने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है.
    देखिए वीडियो
  • खेलों के इतिहास में सऊदी अरब ने ऐसा पहली बार कदम उठाया गया है जिस पूरी दुनियां के सामने मिसाल पेश की है.दरअसल सऊदी अरब में पहली बार इतिहास रचते हुए डब्लूडब्लूईने क्राउन ज्वेल चैम्पियनशिप का आयेजन हुआ ये इवेंट कई मायनों में ऐतिहासिक है क्योंकि सऊदी अरब में पहली बार महिला रेसलिंग को इसमें जगह दी गई है.बता दे कि सऊदी में आज से पहले कभी भी किसी भी रेसलिंग कंपनी को महिला रेसलिंग का आयोजन कराने की इजाजत नहीं दी गई थी.
  • ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने जर्मन फुटबॉल ऐसोसिएशन के साथ एक करार किया जिसमें भारतीय खिलाड़ी अब जर्मन खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते नजर आंएगे. एआईएफएफने जर्मन फुटबॉल ऐसोसिएशन डीएफबी के साथ एक एमओयूपर हस्ताक्षर किया है.जिसके बाद एआईएफएफने एक बयान जारी कर कहा कि एमओयू भारतीय फुटबॉल से जुड़े सभी क्षेत्रों को देखते हुए साइन किया गया है.इसमें जमीनी स्तर की कोचिंग,टैलेंट स्काउटिंग जैसे विषयों को शामिल किया गया है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमओयूप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की मौजूदगी में साइन किया गया था.
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ग्रेट एंटरटेनर और हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया है.उन्होंने ये फैसला अचानक लिया जिससे सभी हैरान हैं.कहा जा रहा है था कि वो काफी समय से मानसिक स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे हैं.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल के इस ब्रेक की सूचना दी.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिनको मानसिक तनाव का इस तरह सामना करना पड़ रहा है इनसे पहले सारा टेलर,माइकल फेल्प,मॉटी पनेसर,सेरिना विलियमस जैसे खिलाड़ियों को भी ऐसी ही परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है.

  • ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम गोल्फर टाइगर वुड्स ने इतिहास रचते हुए जोजो चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करते हुए यूएस पीजीए टूर की 82वीं जीत हासिल कर ली है.इतना ही नहीं उन्होंने इस जीत के सहारे सैम स्नेड के 54साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वुड्स के इस रिकॉर्ड जीत के सबसे करीब फिल मिकेलसन हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में 44पीजीए टूर टाइटल जीते हैं.वहीं गॉल्फ के बेस्ट खिलाड़ी माने जाने वाले रॉरी मेक्लॉरी ने अभी तक अपने पूरे करियर में 17ही टाइटल अपने नाम किए हैं.मेक्लॉरी ने वुड्स के इस रिकॉर्ड को ना टूटने वाले रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल किया है.

  • सौरव गांगुली के बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनते ही सब कुछ ट्रैक पर आता नजर आ रहा है.जिसका उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला.दरअसल भारतीय महिला टीम फिलहाल विंडीज में है जहा 3वनडे और 5टी-20मैचों की सीरीज खेली जा रही है.वहीं दौरे की शुरूआत से पहले जब भारतीय महिला टीम विंडीज पहुंची तब तक उनके दैनिक भत्ताउनके खाते में नहीं पहुंची थे.जिसके बाद सौरव गांगुली ने बिना कोई देरी किए टीम को तुरंत राहत पहुंचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details