हैदराबाद : तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार रात रंगारंग उद्धाटन हुआ. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा केंद्रीय खेल मंत्री किरिन रिजिजू मौजूद रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लगभग 5 साल बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली.
ऋषभ पंत की जगह खेलने उतरे संजू सैमसन
सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया. टीम इंडिया से 2015 में बाहर होने के बाद संजू को 73 टी-20 के अंतराल के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. बता दें कि संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग काफी समय से चल रही थी.
12 वर्षीय तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन हुई गंभीर रूप से घायल
असम की 12 वर्षीय तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन अभ्यास के दौरान गले में तीर लगने से घायल हो गई. गोहेन को उपचार के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोहेन के उपचार का पूरा खर्च साई उठाएगा.
अंतरराष्ट्रीय खेल संघों ने 25 खिलाड़ियों के नाम भेजें
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित हुईं हैं. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने रानी के शानदार प्रदर्शन और उनकी अगुआई करने की काबिलियत को देखकर उनका नाम इस पुरस्कार के लिए भेजा है. इस अवार्ड के लिए अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय खेल संघों ने 25 खिलाड़ियों के नाम भेजें हैं.
गुवाहाटी में तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का हुआ आगाज
तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार रात रंगारंग उद्धाटन हुआ. असम की हिमा दास सभी 7 उत्तर-पूर्वी राज्यों के एथलीट्स के साथ मशाल रिले लेकर दौड़ीं. उद्धाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक विविधिता के साथ देश की एकता नजर आई. यूथ गेम्स में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 6800 एथलीट्स 20 खेलों में हिस्सा लेंगे. हिस्सा ले रहे हैं.
रग्बी के जरिए स्वीटी ने बनाई अपनी पहचान
बिहार के नवादा जिले के बाढ़ की रहने वाली 19 साल की स्वीटी कुमारी को हाल ही में महिला रग्बी की आधिकारिक वेबसाइट स्क्रमक्वींस ने 'इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द इयर' (2019) का अवॉर्ड दिया है. बता दें, स्वीटी यह अवॉर्ड पाने वाली देश की पहली महिला रग्बी खिलाड़ी हैं.