हैदराबाद : देखिए खेल जगत की कुछ ऐसी खबरें जिनकों हेडलाइन में जगह नहीं मिली लेकिन खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना बेहद जरुरी है.
- 56वें नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में खिलाड़ी आपस में भिड़े
पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के (पीएनबी) के खिलाड़ियों ने 56वें नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान सोमवार को मैदान पर ही आपस में मारपीट की. राष्ट्रीय महासंघ हॉकी इंडिया ने इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थी और गेंद पंजाब पुलिस के सर्कल में पीएनबी के पास थी. खिलाड़ियों ने टर्फ पर ही एक दूसरे पर घूंसे जड़े और हॉकी स्टिक से मारपीट की. इसके बाद टूर्नामेंट के अधिकारी बीच बचाव करने के लिए गए. खेल कुछ देर तक रुका रहा जिसके बाद दोनों टीमों के आठ-आठ खिलाड़ियों के साथ मैच आगे शुरू हुआ.
दोनों टीमों के तीन-तीन खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाया गया. इसके अलावा पंजाब पुलिस के मैनेजर को भी अपने खिलाड़ियों को उकसाने के लिए लाल कार्ड मिला. पीएनबी ने आखिर में ये मैच 6-3 से जीता.
- टेबल टेनिस रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम आठवें स्थान पर पहुंची
भारतीय पुरुष टीम ने अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया है. ये भारतीय पुरुष टीम की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
इससे पहले, भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग नौ थी जो उसने पिछले महीने हासिल की थी. इस बार साथियान गुणनसेकरन के हालिया प्रदर्शन से भारत को फायदा हुआ है.
साथियान ने हाल ही में चीन के चेंगदु में अपने से ज्यादा रैंकिंग वाले फ्रांस के सिमोन गौजी और जोनाथन ग्रोथ को मात दी थी. वह हालांकि वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी जर्मनी के टिमो बोल से हार गए थे.
साथियान के अलावा हरमीत देसाई के आईटीटीएफ चैलेंज इंडोनेशिया ओपन टेटे चैम्पियनशिप जीतने से भी भारत को फायदा पहुंचा है.
- भारत के युवा ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंदंधा बने लंदन चैस क्लासिक फिड के चैंपियन
भारत के सबसे युवा गैंडमास्टर प्रज्ञानंदंधा जो कि एलो लाइव रेटिंग में छब्बीस सौ अंक को 14 साल, 3 महीने और 24 दिनों की उम्र में पार करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, उन्होंने लंदन चैस क्लासिक फिड चैंपियनशिप जीत ली है.