दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

72वें गणतंत्र दिवस पर स्पोर्ट्स स्टार्स ने देश को बधाई दी - Hockey India

खेल जगत ने सोशल मीडिया पर सभी को भारत के 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.

72वें गणतंत्र दिवस
72वें गणतंत्र दिवस

By

Published : Jan 26, 2021, 12:34 PM IST

नई दिल्ली:भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को आजाद भारत का संविधान लागू हुआ और भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया गया. इसके बाद से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

इस दिन राजधानी में राजपथ पर होने वाले मुख्य आयोजन में भारत की सांस्कृतिक झलक के साथ ही सैन्य शक्ति और परंपरागत विरासत की झांकी पेश की जाती है. भारतीय खेल सितारों ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

यशवीर सिंह ने U20 फेडरेशन कप में तोड़ा नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर कहा, "सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें."

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी गणतंत्र दिवस पर ट्वीट किया.

हॉकी इंडिया ने भी अपनी सभी टीमों का वीडियो बनाकर खास तरीके से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details