नई दिल्लीः मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा के यूनाइटेड किंगडम (यूके) के लोफबोरो विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. नीरज, कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिट्ज़ और फिजियोथेरेपिस्ट ईशान मारवाहा के साथ लॉफबोरो में 63 दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे और इस सप्ताह के अंत में यूके के लिए रवाना होंगे. नीरज के अलावा, एमओसी (MOC) ने शटलर किदांबी श्रीकांत को भी प्रशिक्षण की मंजूरी दी है, जो अपने कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 29 दिनों के लिए प्रिज्मा स्पोर्ट्स क्लब, जकार्ता, इंडोनेशिया में प्रशिक्षण लेंगी.
पहलवान दीपक पुनिया फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 34 दिनों के लिए यूएसए के मिशिगन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जेवलिन थ्रोअर और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल विजेता अनु रानी अपने फिजियोथेरेपिस्ट के साथ कोच वर्नर डेनियल के तहत लीचथलेटिक-जेमिनशाफ्ट (एलजी) ऑफेनबर्ग, जर्मनी में प्रशिक्षण लेंगी. वर्नर डेनियल ने पहले नीरज चोपड़ा को भी प्रशिक्षित किया था. इनके प्रशिक्षण के लिए फंडिंग भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के तहत प्रदान की जाएगी.