दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा और तीन अन्य एथलीट विदेश में लेंगे प्रशिक्षण, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी - undefined

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और तीन अन्य एथलीटों को विदेश में प्रशिक्षण लेने के प्रस्ताव को खेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. TOPS योजना के तहत इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की फंडिंग की जाएगी.

नीरज चोपड़ा और तीन अन्य एथलीटों  विदेश में लेंगे प्रशिक्षण
नीरज चोपड़ा

By

Published : Nov 19, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्लीः मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा के यूनाइटेड किंगडम (यूके) के लोफबोरो विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. नीरज, कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिट्ज़ और फिजियोथेरेपिस्ट ईशान मारवाहा के साथ लॉफबोरो में 63 दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे और इस सप्ताह के अंत में यूके के लिए रवाना होंगे. नीरज के अलावा, एमओसी (MOC) ने शटलर किदांबी श्रीकांत को भी प्रशिक्षण की मंजूरी दी है, जो अपने कोच और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 29 दिनों के लिए प्रिज्मा स्पोर्ट्स क्लब, जकार्ता, इंडोनेशिया में प्रशिक्षण लेंगी.

पहलवान दीपक पुनिया फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 34 दिनों के लिए यूएसए के मिशिगन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जेवलिन थ्रोअर और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल विजेता अनु रानी अपने फिजियोथेरेपिस्ट के साथ कोच वर्नर डेनियल के तहत लीचथलेटिक-जेमिनशाफ्ट (एलजी) ऑफेनबर्ग, जर्मनी में प्रशिक्षण लेंगी. वर्नर डेनियल ने पहले नीरज चोपड़ा को भी प्रशिक्षित किया था. इनके प्रशिक्षण के लिए फंडिंग भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के तहत प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अमित शाह की जगह नाथवानी बने गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

इसमें खिलाड़ी और उनके सहयोगी स्टाफ की उड़ान, आवास, स्थानीय यात्रा और अन्य खर्चों के साथ भोजन की लागत शामिल होगी. टॉप्स प्रत्येक एथलीट को अपने प्रवास के दौरान किसी भी अन्य खर्च के लिए प्रति दिन $50 का आउट-ऑफ-पॉकेट भत्ता भी प्रदान करेगा. उपर्युक्त सभी एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए कुल अनुमानित लागत लगभग 94 लाख रुपये होगी, जिसे युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) के राष्ट्रीय खेल विकास कोष (NSDF) के तहत मंजूरी दी जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:56 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details