नई दिल्ली :खेल मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों को छूट देते हुए उन्हें आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने की अनुमति दे दी है. एशियन गेम्स 23 सितंबर से चीन के हांगझोऊ में आयोजित किए जाएंगे. भारतीय फुटबॉल से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. यह खबर उस रिपोर्ट के कुछ सप्ताह बाद सामने आया है जिसमें कहा गया था कि फुटबॉल टीमें खेल मंत्रालय के मौजूदा नियम के अनुसार एशियाई खेल 2023 में भाग नहीं लेंगी. खेल मंत्रालय के नियम में कहा गया है कि इस टूर्नामेंट में केवल शीर्ष आठ में शामिल टीमों को ही मंजूरी मिलेगी.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कॉन्टिनेंटल शोपीस इवेंट में छूट देते हुए भारतीय टीम की भागीदारी की पुष्टि की है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर फैंस को खुशखबरी दी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा 'भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! हमारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें, पुरुष और महिला दोनों, आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार हैं'. बता दें कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने दोनों टीमों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमों में ढील देने का फैसला किया है. जो मौजूदा नियम के अनुसार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर रहे थे.