दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्री ने सुबह-सुबह स्टेडियम पहुंच कर खिलाड़ियों को किया हैरान

नवनियुक्त खेल मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच कर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से बात की और उनसे खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुझाव मांगे.

खेल मंत्री किरन रिजिजू

By

Published : Jun 14, 2019, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को अभ्यास कर रहे खिलाड़ी उस समय हैरान हो गए जब नवनियुक्त खेल मंत्री किरन रिजिजू ने सुबह-सुबह जॉगिंग में उनका साथ दिया.

रिजिजू खेल परिसर में सुविधाओं का जायजा लेने स्टेडियम पहुंचे थे.

ट्वीट

खेल मंत्री ने इस दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से बात की और उनसे देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सुझाव मांगे. खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने इस अनऔपचारिक वार्तालाप में खेल मंत्री से अपने विचार साझा किए.

खिलाड़ियों के साथ रिजिजू

वार्मअप करने के बाद मंत्री ने भाला फेंक पर अपने हाथ आजमाए. इसके बाद उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ ही सुबह का नाश्ता किया.

खेल मंत्री किरन रिजिजू

नाश्ते के टेबल पर रिजिजू ने जिमनास्टिक के खिलाड़ियों से इंदिरा गांधी स्टेडियम में उनके हाल ही में खत्म हुए शिविर के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details