नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. रिजिजू ने शनिवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी.
खेल मंत्री किरण रिजिजू COVID-19 पॉजिटिव पाए गए - भारत के खेल मंत्री
कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए जाने के बाद किरण रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, "कोविड-19 की दोबारा जांच कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं."
Kiren Rijiju
रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, "कोविड-19 की दोबारा जांच कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पर नजर रखें. खुद को क्वारंटाइन में रखें और जांच कराएं. मैं शारीरिक रूप से मैं फिट महसूस कर रहा हूं."
रिजिजू शुक्रवार को टिहरी में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड में थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ थे.