नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने हाल ही में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारोत्तोलक टीम से मुलाकात की और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी. भारत ने सामोआ के एपिया में 9 से 14 जुलाई के बीच खेली गई इस चैंपियनशिप में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है.
ये चैंपियनशिप तीन वर्ग- सीनियर, जूनियर और यूथ वर्ग में हुई थी. भारत ने इसमें कुल मिलाकर 35 पदक अपने नाम किए. 32 अलग-अलग खिलाड़ियों ने ये पदक जीते जिनमें से 15 पुरुष और 17 महिलाएं रहीं. भारत ने इसमें 22 स्वर्ण, 10 रजत और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए.
खिलाड़ियों के साथ केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू राष्ट्रमंडल खेलों-2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया.
खेल मंत्री ने कहा,"इस टूर्नामेंट में ये भारत का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और मुझे अपने खिलाड़ियों पर काफी गर्व है. आने वाले दिनों में भारत इस खेल में पावरहाउस बन सकता है. हम चीन और उत्तर कोरिया को इसमें कड़ी टक्कर दे सकते हैं. हमारे अंदर इतनी काबिलियत है. ओलंपिक में हमें अच्छी संख्या में पदक लाने चाहिए."
मीराबाई ने स्वर्ण जीतने पर कहा,"मैं अपने प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हूं. चोट के बाद ये मेरा तीसरा टूर्नामेंट था और मैं सभी में पदक जीतने में सफल रही हूं. मेरी टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां बेहद अच्छी चल रही हैं. आने वाले एक साल में मैं और कड़ी मेहनत करूंगी."