दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेलमंत्री ने बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों को किया सम्मानित - world wrestling championship news

कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय पहलवानों को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है.

rijiju

By

Published : Sep 24, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:20 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारतीय पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

रिजिजू ने सम्मानित करने से पहले ये घोषणा की थी कि कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले भारतीय पहलवानों को सात लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले पहलवानों को चार-चार लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

किरण रिजिजू का टवीट

भारत ने कुल पांच पदक (एक रजत और चार कांस्य पदक) और चार टोक्यो ओलंपिक-2020 कोटे के साथ विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का समापन किया है. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने इससे पहले 2013 में तीन पदक जीते थे.

ये भी पढ़े- पाकिस्तान के लिए रवाना हुई टीम श्रीलंका, 27 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

भारतीय पहलवानों में दीपक पुनिया (86 किग्रा) ने रजत और राहुल बालासाहेब अवारे (61 किग्रा), विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया तथा रवि कुमार दहिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते थे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details