नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिए गए निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महीने का वेतन दान में दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान देने को कहा था. ऐसे में रिजिजू ने इसमें अपना योगदान दिया है.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की. इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है. हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए. मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है.''
खेल मंत्री के अलावा भी कई खेल दिग्गजों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया. हिमा अपनी ये सैलरी असम सरकार की कोविड-19 राहत कोष में देगी. हिमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
वहीं, भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है. सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है.
भारत में तेजी फैलता कोरोनावायरस बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. रविवार, 29 मार्च को सभी जगहों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 24 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों का आंकड़ा 980 के पार चला गया है.