दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बलबीर सिंह सीनियर के निधन के बाद खेल मंत्री और राष्ट्रपति ने भी व्यक्त किया शोक - balbir singh senior death news

96 साल की आयु में महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का निधन हो गया जिसके बाद किरण रिजिजू और रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया है.

बलबीर
बलबीर

By

Published : May 25, 2020, 4:49 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी है. बलबीर का सोमवार को 96 साल की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

रिजिजू ने ट्वीट किया, "महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के निधन की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा. वह लंदन ओलम्पिक-1948, हेइसिंकी ओलम्पिक-1952 और मेलबर्न ओलम्पिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिससा थे. मैं उनको तहे दिल से श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी आत्म की शांति के लिए दुआ करता हूं."

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा, “महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, पद्म श्री और भारत के महान खिलाड़ियों में से एक, उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करना जारी रखेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.”

बलबीर सिंह के परिवार ने उनके निधन की जानकारी दी. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वह अर्धकौमा वाली स्थिति में थे.

आठ मई को उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कोविड-19 का टेस्ट भी कराया गया थो जो निगेटिव आया था. बलबीर सिंह सीनियर 1948 के लंदन ओलंपिक, 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक और 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे. मेलबर्न ओलंपिक में बलबीर सिंह सीनियर ने भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व किया था.
वे 1975 में विश्व कप जीतने वाली टीम के कोच थे साथ ही उन्हीं के कोच रहते हुए हुए टीम ने 1971 का विश्व कप में कांस्य पदक जीता था. 1957 में में उन्हें पद्मश्री मिला था.
Last Updated : May 25, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details